बिग बॉस सीजन 17 ग्रांड फिनाले : मुनव्वर फारुकी बने विजेता
मुंबई: बिग बॉस 17 को स्टेंडअप कामेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया है। अंतिम चार में अभिषेक, अंकिता और मनारा के साथ मुनव्वर फारुकी थे। मुनव्वर फिल्म "लव आज कल" के गाने "हां मैं गलत" पर डांस करते दिखें उनकी इस परफॉर्मेंस में मनारा भी मुनव्वर के साथ दिखाई दी। इस पूरे शो में मुनव्वर काफी चर्चित रहे और उनकी शायरी को लोगों ने खूब पसंद किया। गौरतलब है कि बिग बॉस का यह सीजन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। इस शो में कई कान्ट्रावर्सी भी हुई तो बहुत सारे खुशनूमा माहौल भी बने।

Post a Comment