बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा

बिहार में गिर गई महागठबंधन की सरकार, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद से दिया इस्तीफा. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना त्यागपत्र सौंपा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और हम के समर्थन से बनाएंगे नौंवी बार नई सरकार.

By: Thakur Varun Kumar

पटना: बिहार में राजनीतिक ड्रामा का पटाक्षेप हो गया है. बिहार में कुछ दिनों से जो राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे वह क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है, नीतीश ने अपने इस्तीफा का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं.



राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें दिया. 


मुख्यमंत्री आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं. सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है. नीतीश के आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभवन तक की सड़क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अब से कुछ हीं घंटों में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पटना के प्रमुख चाक चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. पटना के डीएम, एसएसपी मौके पर मौजूद हैं.



नीतीश इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास पहुंचेगें,  एनडीए नेताओं के साथ लंच करेंगे नीतीश , करीब डेढ़ बजे तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हैं


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे वो एनडीए के साथ रहें या राजद के साथ 24 साल से बिहार की राजनीति के केंद्र में रहे हैं. वहीं शनिवार से सूबे में राजद गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई . शनिवार को नीतीश -तेजस्वी की  सरकार ने अपने कार्यकाल के 536 दिन पूरे किए तो बिहार में तीन दिनों से चल रहे सियासी गहमागहमी पर नीतीश के इस्तीफा के साथ ही विराम लग गया है.  नीतीश नौवीं बार बिहार के सीएम के पद की शपथ लेंगे.  इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.



नीतीश के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ हीं महागठबंधन के सरकार का पतन हो गया है. सर्दी के मौसम में बिहार का तापमान करीब दस दिनों से गर्म था. नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ मिलकर रिकॉर्ड नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post