विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, 24 साल का बच्चा रोहित शर्मा को करेगा रिप्लेस

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, 24 साल का बच्चा रोहित शर्मा को करेगा रिप्लेस



सौजन्य- स्पोर्ट्ज विकी


विशाखापत्तनम टेस्ट (Visakhapatnam Test)  2 फरवरी से पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। उससे पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में मिली हार पर मंथन कर रही होगी। भारतीय टीम (Team India)  के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का लगातार खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता विषय बनता  जा रहा। कुछ महीने पहले तक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज कहा जाने लगा था, लेकिन मैच दर मैच गिल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रहा है। उनकी इस परेशानी को देखते हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गिल के क्रिकेटिंग फ्यूचर को देखते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं। टेस्ट में अपना स्थान छोड़कर गिल को दे सकते हैं


गिल करेंगे ओपनिंग, रोहित 3 पर


जब से टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) से ओपन का स्थान छीनकर यशस्वी जायसवाल को दिया गया है। तब से टेस्ट में शुभमन गिल का बल्ला खामोश हो गया है।चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करके शुभमन गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की नई जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन गिल इस जिम्मेदारी को उठा पाने में असफल गिल इस पोजिशन पर अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।



शुभमन गिल के लिए अशुभ साबित हुआ नंबर 3 का पोजिशन


चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन नंबर तीन का पोजिशन शुभमन गिल के लिए अशुभ साबित हुआ है। ओपन करते हुए गिल का बल्ला टेस्ट में खूब बोलता है गिल ने 17 टेस्ट मैच में ओपन करते हुए 874 रन बनाए हैं।वहीं  गिल ने अभी तक 6 मुकाबले में  नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है, जिसमें से  सिर्फ 189 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। आपको बता दें WTC फाइनल से ही टेस्ट में  नंबर तीन पर गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं।


इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हुए फ्लॉप


हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में शुभमन गिल (Shubman Gill) फ्लॉप साबित हुए हैं। पहली पारी में गिल ने 66 गेंदों में 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में गिल खाता भी नहीं खोल पाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post