प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 25 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से आयोजित 88 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली गई!
रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 25 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से आयोजित होने वाली 88 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभा यात्रा निकाली गई! यह शोभा यात्रा अभिलाषा काॅम्प्लेक्स, सिनेमा चौक स्थित सेवा केंद्र से चलकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस स्थानीय सेवा केंद्र पर आकर पूरी हुई।
बी के रंजना बहन ने झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ कराया। पूरे रास्ते में भगवान शिव के संदेश के सुंदर-सुंदर गीत एवं संदेश-पत्र बांटते हुए सबको कार्यक्रम में आने का आह्वान किया गया।
रंजना बहन ने सिनेमा चौक स्थित आशा काॅम्पलेक्स, शर्मा मार्केट के सामने रविवार को अपराह्न 1:30 बजे आयोजित शिव जयंती महोत्सव में समस्त पटोरी वासियों से आकर भगवान शिव के वरदानों से स्वयं को भरपूर करने का आह्वान किया।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से शिवजी भाई, लाल बहादुर भाई, शंकर भाई आदि शामिल थे।

.gif)
Post a Comment