दु:खुद: गजल सम्राट पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
जाने-माने गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. वो इस दुनिया में नहीं रहे. वो अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करते थे. पंकज उधास पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि कैंसर की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई थी. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उन्होंने लिखा, “बड़े ही दुख के साथ ये बताया जा रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद 26 फरवरी को निधन हो गया है.”
भारत-चीन युद्ध के दौरान गाया था गाना
साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान उन्होंने एक स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. वो मंच पर ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गा रहे थे. लोग उनकी आवाज के दीवाने हो गए. तभी भीड़ से एक आदमी आया और उसने उन्हें 51 रुपये दिए थे. पंकज आगे बढ़ते चले गए और फिर साल 1972 में उन्होंने फिल्म ‘कामना’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा.
4 साल ली संगीत की ट्रेनिंग
उन्होंने अपनी संगीत की कला को और भी निखारने के लिए संगीत नाट्य अकाडमी से चार साल तक ट्रेनिंग भी ली थी. संगीत के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई पर भी फोकस किया और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए वो मुंबई चले गए. कॉलेज के प्रोग्राम में भी उनकी आवाज का जादू चलता था और वो वहां काफी पॉपुलर हो गए थे.
साल 1980 में ‘आहट’ के नाम से अपना पहला गजल एल्बम रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ का ‘गाना चिट्ठी आई है’ लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह रखती है.
सौजन्य: tv9.com, amarujala.com

.gif)
Post a Comment