900 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों को बेहतर बनाने में बेंच और डेस्क के लिए मिले 22 करोड़...

900 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों को बेहतर बनाने में बेंच और डेस्क के लिए मिले 22 करोड़...


मानक के अनुरूप सामग्री उपलब्ध नहीं कराने और गड़बड़ी करने वाले वेंडर के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई - कुमार सत्यम


रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।


समस्तीपुर: जिले में सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए सरकार तत्पर दिख रही है। विद्यालयों में बुनियादी ढांचा बेहतर करने को लेकर सरकार एवं विभाग लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इससे लोगों में बेहतर शिक्षा की आस जगती हुई दिख रही है। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बेंच व डेस्क उपलब्ध कराने के लिए विभाग से राशि स्वीकृत हो गई है। जिले के 900 विद्यालयों में जरूरत के अनुसार बेंच डेस्क उपलब्ध कराना है। इसकी खरीदारी के लिए करीब 22 करोड़ रुपए की राशि मिली है। जबकि सभी विद्यालयों में वेंडर के माध्यम से बेंच डेस्क को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी राशि विभाग ने जिला को उपलब्ध करा दी है। फरवरी माह से ही सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराने का प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इसके लिए वेंडर का विभाग लिस्ट तैयार कर लिया है।



जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार बेंच डेस्क खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुल 9 सौ विद्यालयों में बेंच डेस्क दिया जाएगा। बेंच डेस्क मिलने से बच्चों को पठन-पाठन करने में सहूलियत होगी। प्रति बेंच डेक्स खरीदने में विभाग को 5 हजार रुपए खर्च आ रही है। इसको देखते हुए विभाग ने 44 हजार रुपए बेंच डेस्क खरीदने के लिए विभाग को 22 करोड़ रुपए उपलब्ध कराई है। खास बात यह है कि विभाग को पहले से राशि उपलब्ध करा दी गई है। ताकि बेंच डेस्क की खरीदारी करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।



वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने बताया कि जिले के 9 सौ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना है। 44 हजार बेंच डेस्क की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए वेंडर का भी सूची तैयार कर लिया गया है। सभी विद्यालयों को सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके लिए 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। मानक के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराना है। गड़बड़ी करने वाले वेंडर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post