राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: डीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: डीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: बुधवार को शहर के मुक्तापुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समस्तीपुर नगर निगम के उप मेयर राम बालक पासवान, मौलाना मजहरुल हक बीएड कॉलेज के निदेशक मोo अबू सईद, प्राचार्य गंगा नारायण झा, ट्रस्टी राम पदार्थ एवं राजा राम तथा उप प्राचार्य डॉली कुमारी दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं फिता काटकर किया। इस अवसर पर राम बालक पासवान ने कहा की इस तरह के आयोजन में बच्चों के भाग लेने से उनके अंदर तार्किक क्षमता एवं वैज्ञानिक कौशल का विकास होता है। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं मीडिया कर्मी भी आमंत्रित थे। सभी ने बच्चों के द्वारा बनाए गये मॉडल एवं उनकी प्रस्तुति को देखकर शाबासी दी। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा पूर्व में खेले वार्षिक खेल प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से नौवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित के सिद्धांतों से जुड़े मॉडल तैयार किए जैसे कि रामानुजन समूह के भागीदार स्नेहा, हंसिका और बाजगाह का मॉडल (VOLCANIC ERRUPTION) विलियम हार्वे समूह के भागीदार सृष्ट, किंशू, करुणा और अजरा का मॉडल (HEART MODEL, LIFE CYCLE OF BUTTERFLY, DAY NIGHT) ओडम समूह के भागीदार कमर, अभिज्ञान, अभिषेक और अमित का मॉडल (ACID RAIN EXPERIMENT), कलाम समूह के भागीदार मुजम्मिल, रिश्व, अरहम और हिमांशु का मॉडल (CHANDRAYAN III), भाभा समूह के भागीदार मोनज्जाह, तस्नीम, इकरा और मान्यता का मॉडल (WANDING MACHINE , ELECTRONIC LIFT), हक्किंश समूह के भागीदार कृति, रिद्धिमा, साक्षी, अपूर्व और स्मृति का मॉडल (BLACKHOLE), अलेक्सैंडर समूह के भागीदार तनिष्क, अभिराज, अभिनव और सूरज का मॉडल (SOLAR + WIND ENERGY), जान टिंडल समूह के भागीदार सुमईया, मिन्सी, अक्शा, राजनंदनी, आनवी और खुशी का मॉडल (GREEN HOUSE), गलैलियो समूह के भागीदार मुलायम, प्रश्न और रंजन का मॉडल (SOLAR SYSTEM), भास्कर समूह के भागीदार आर्यन का मॉडल (WATER ALARM), ब्रह्मगुप्त समूह के भागीदार अर्पित का मॉडल (TRIGONOMETRY MODEL, 3-D HOLOGRAM), कात्यायामा समूह के भागीदार अभिराज, अरनव का मॉडल (WATER TO ELECTRICITY), मैग्लेन समूह के भागीदार आर्यन, जयान और हम्मद का मॉडल (ELECTROMAGNETISM), केप्लरस समूह के भागीदार हाम्या, वंशिका, नैंसी और समीक्षा का मॉडल (SOLAR SYSTEM), हब्बल समूह के अवधेश और ऋषभ का मॉडल (ROCKET, MICROSCOPE), रेचेल कारसन समूह के भागीदार वंशिका, अयांशी और देवयानी का मॉडल (GREEN BUILDING), वांग चोंग समूह के भागीदार राज लक्ष्मी और तेजस्वी का मॉडल (WATER CYCLE, PARK), चार्ल्स बैबेज समूह के भागीदार मनुतेज, आहिल का मॉडल (ABACUS, SHIP), एसके सतीश समूह के भागीदार अयान तमकीन, सैम राज और अभिनव का मॉडल (POLLUTION MODAL), टैगोर समूह के भागीदार प्रिंस, शुभांक, ईशांत और आयुषी का मॉडल (WALL HANGING PROJECT), राजा रवि वर्मा समूह के भागीदार अनुष्का और आरुषि का मॉडल (PAINTING), एमएफ हुसैन समूह के भागीदार सृष्टि, श्रुति और तनिष्का का मॉडल (JEWELLERY ART, SOFT TOYS) तथा इस जैसे करीब  पैंतालीस मॉडल प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के प्रभारी वरीय विज्ञान शिक्षक राम चन्द्र राम, कार्डीनेटर रंजीत रावत थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक गणों एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक मोo इश्तेयाक अनवर एवं प्रबंध निदेशक मोo राशिद ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post