महासम्मेलन: कल्याणपुर में भूमिहार ब्राह्मण महासम्मेलन आयोजित, समाज का संगठन बनाकर सेवा करने का आह्वान
रविवार को कल्याणपुर के हृदय नारायण हाई स्कूल बरहेता के परिसर में किया गया आयोजित
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में भूमिहार ब्राहमण समाज का एक दिवसीय महासम्मेलन हृदय नारायण उच्च विद्यालय बरहेता के परिसर में रविवार को संपन्न हुआ। महासम्मेलन की अध्यक्षता नागेंद्र प्रसाद देव ने की एवं संचालन रंजन शर्मा ने किया। महासम्मेलन में आए सभी अतिथियों को माला और चादर देकर सम्मानित किया गया।
महासम्मेलन को संबोधित करते हुए भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि आप अपने समाज का संगठन बनाकर समाज हित में काम करें। आप संगठित रहेंगे तभी आने वाले समय में लाभ मिल सकता है। उन्होंने 6 सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखा। जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह के लिए भारत रत्न देने की मांग, स्वर्ण आयोग का पुनर्गठन और संवैधानिक दर्जा देने की मांग, बिहार के प्रत्येक जिलों में परशुराम छात्रावास को स्थापना करना एवं राजनीति से प्रेरित फर्जी जाति जनगणना की सीबीआई से जांच कराई जाए। साथ ही सवर्ण आयोग के रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार भूमिहार ब्राह्मण वेलफेयर फंड के तहत प्रत्येक वर्ष सौ करोड़ रुपए का सहयोग करें। बेरोजगारी और समाज के पलायन पर कहा कि आज हमारे नौजवान सिस्टम के लापरवाही के कारण फैक्ट्री के गार्ड और मजदूरी करने को मजबूर हैं। नगर निगम और पंचायती राज चुनाव में भी हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।
संगठन विस्तार के क्रम में पूर्व प्रमुख दिनेश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष और समाजसेवी संजय चौधरी को समस्तीपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर जिला केसरी विशेश्वर ठाकुर, प्रशांत पांडे, अंकेश आर्यन, बबन देव, बृजेन्द्र ठाकुर, विपिन ठाकुर, मुकेश ठाकुर, हरीश देव, मन्नू देव, विजय देव, शंकर देव, राधेश्याम ठाकुर, धीरेंद्र चौधरी, आदि सहित हजारों लोग मौजूद थे।


.gif)
Post a Comment