चकमेहसी पुलिस ने विदेशी शराब और स्कूटी के साथ दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार, एक फरार
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में चकमेहसी थाना के पुअनि शेखर सुमन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गस्ती के क्रम में छापामारी कर दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के घर से 375ML का Royal Stag ब्रांड का 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। इनके पास से एक स्कूटी मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए कारोबारियों की पहचान सैदपुर ग्राम निवासी स्व. बाबूलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र बैजू साह और 23 वर्षीय पुत्र दिनकर कुमार के रूप में की गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सैदपुर गांव में अवैध रूप से शराब का धंधा किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दरम्यान छापेमारी कराई गई जहां से विदेशी शराब और स्कूटी के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त फरार हो गया। फरार अभियुक्त के लिए छापेमारी की जा रही है अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को बिहार मद्य निषेध अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

.gif)
Post a Comment