तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए युवा राजद की बैठक आयोजित


रिपोर्ट- एस. भारती।

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड जितवारपुर में 25 फरवरी रविवार को जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम में बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजद कार्यालय पर युवा राजद जिला अध्यक्ष संजीव कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुआ जिसका मंच संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद आसिफ एवं जिला प्रधान महासचिव महताब आलम ने किया। जिस पर आगामी 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के सफलता हेतु एक बैठक का आयोजन किया। 20 प्रखंड से आए प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया एवं तमाम प्रखंड अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। समस्तीपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड जितवारपुर समस्तीपुर के मैदान में विशाल जनसभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए तमाम विधायक एवं पदाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं का आह्वाहन किया। 


इस अवसर पर कार्यालय सचिव रोशन यादव, जिला युवा राजद उपाध्यक्ष प्रभात यादव, युवा राजद वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, ताजपुर अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, पटोरी अध्यक्ष श्रवण कुमार, ताजपुर प्रधान महासचिव नेयाज अहमद, मोहद्दीनगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेश राय, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, समस्तीपुर नगर अध्यक्ष नंदन यादव, मोरवा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव, दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष पूज्य कुमार बबलू, जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी, संजय नायक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post