उद्घाटन: एएसपी संजय कुमार पांडे व एसडीओ दिलीप कुमार ने मथुरापुर थाना का किया विधिवत उद्घाटन
क्षेत्र के लोगों को अब नही जाना पड़ेगा वारिसनगर थाना, क्षेत्र के लोगों में देखा जा रहा हर्ष- एएसपी
समस्तीपुर: मथुरापुर ओपी कहा जाने वाला स्थल अब कहलाएगा मथुरापुर थाना। थाना का विधिवत उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव, नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उद्घाटन के उपरांत एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मथुरापुर थाना क्षेत्र के लोगों को अब वारिसनगर थाना नहीं जाना पड़ेगा। यहां के लोगों की समस्या मथुरापुर थाना में ही निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की पूर्व में यह मथुरापुर ओपी रहने के कारण क्षेत्र के लोगों को वारिसनगर थाना का सहारा लेना पड़ता था। इधर मथुरापुर थाना बनने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।
नये थाना मथुरापुर के उद्घाटन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडे के अलावा, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव, मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर अध्यक्ष अश्वथामा कुमार, एसआई रविकांत कुमार रवि, सुप्रिया आर्य, राकेश कुमार, एएसआई संतु प्रसाद, मुन्ना यादव, महेंद्र प्रधान, हांसा के पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, ठाकुर राजीव सिंह, जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, वार्ड पार्षद रंजित साह, धीरज शर्मा, चांद जौहर, ठाकुर संग्राम सिंह, नागमणी, प्रवीण कुमार, आफताब आलम आदि मौजूद थे।



Post a Comment