विधानसभा पर प्रदर्शन में भाग लेने को रसोईया का जत्था पटना रवाना

रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।

ताजपुर/समस्तीपुर: रसोईया को 21 हजार रूपये मानदेय देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, केंद्रीकृत किचेन को रद्द करने आदि मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन में भाग लेने को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ, ऐक्टू का जत्था चार चक्का वाहन से बुधवार को अस्पताल चौक ताजपुर से पटना के लिए प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता, अध्यक्ष गिरजा देवी, मंजू देवी अर्पणा देवी आदि के नेतृत्व में रवाना हुआ।


मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सारे मानदेय कर्मी में सबसे कम मानदेय पर रसोईया से काम कराया जाता है।  खाना, बनाने, खिलाने, बर्तन धोने के अलावे भी की काम रसोईया से कराया जाता है जबकि सरकार मात्र 1650 रुपये मानदेय रसोईया को देती है। 12 महीने काम कराया जाता है जबकि सरकार 10 महीने का मानदेय देती है। बात-बात पर शिक्षक रसोईया को हटा देने की धमकी देते रहते हैं। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ नगर एवं प्रखंड के रसोईया को ऐक्टू के बैनर तले एकताबद्ध कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post