शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी

शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी


रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: पन्ना, पवई, शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने पक्षियों को दाना पानी रखते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि इस भीषण गर्मी मे इंसानों के साथ पक्षियों पर भी भारी पड़ता है। पानी की कमी से वन्य जीव जंगलों में मरते हैं तो रिहायशी इलाकों में पानी नहीं मिल पाने के कारण पक्षी प्यासे दम तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन, अगर हर कोई अपने घरों के बाहर या छत पर पक्षियों के लिए पानी रखे तो कई पक्षियों की प्यास ही नहीं बुझेगी बल्कि उन्हें मरने से भी बचाया जा सकता है। हालांकि ऐसा करते समय ध्यान रखना जरूरी है कि पानी ऐसे बर्तन में रखा जाए जो आसानी से गरम न हो। नहीं तो कई बार, गरम पानी पीने से भी पक्षी बेमौत मर जाते हैं।



पशु विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में ऐसे कई मामले सामने आते है जब पक्षी उड़ते उड़ते गिर पड़ते हैं या फिर एक बार कहीं बैठने के बाद फिर से उड़ नहीं पाते हैं। गर्मियों में पक्षियों को भी लू लगती है। शरीर में पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है। गर्मीयों में पानी किसी अमृत से कम नही होता है, सोचिए जब आपको प्यास लगती है तो मांग कर पानी पी लेते हैं लेकिन पशु पक्षी किससे पानी मांगे, इस कारण पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post