वार्ड सदस्यों को नहीं है पता कि मुखिया जी किस योजना के तहत करवा रहे हैं कार्य
पंचायत सचिव का दूरभाष नंबर बोलता है "आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अमान्य है" जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में यही नंबर सूचिबद्ध है
पंचायत सचिवालय पर आते सब हैं लेकिन मिलता कोई नहीं है, खैर तो यह जांच का विषय है
पंचायत वासी जांचकर्ता अधिकारियों पर उठा रहे हैं सवालिया निशान
सरकारी योजनाओं के नाम पर आम जनता को सिर्फ मनरेगा, आवास, चावल-गेहूं और जल-नल ही पता है वो भी अनियमितताओं की भेंट चढ़ा हुआ है
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
जी हां हम बात कर रहे हैं समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत वार्ड 5 में स्थित नहर के अंदर किए जा रहे कार्य की। ग्रामीणों ने जारी कार्य का एक विडियो भेजा है जिसमें कि करवाए जा रहे कार्य के संबंध में किसी को कुछ पता ही नहीं है कि किस योजना से यह कार्य करवाया जा रहा है और कितनी लागत से।
जबकि हमारे संविधान में यह बताया गया है कि पंचायत में किसी भी कार्य को आरम्भ करने से पहले एक ग्राम सभा का आयोजन अनिवार्य है। कार्य के संबंध में आम जनता को यह जानने का पूरा हक है। उसी हक के तहत ग्रामीणों ने जारी कार्य के संबंध में विडियो के माध्यम से यह जानकारी प्रेषित किया है। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर कई तरह के सवालिया निशान उठाए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जारी कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए वरना आंदोलन होगा।

.gif)
Post a Comment