वीर स्मृति: एडमिरल आरएल परेरा, पीवीएसएम, एवीएसएम (1923-1993) का शताब्दी समारोह

वीर स्मृति: एडमिरल आरएल परेरा, पीवीएसएम, एवीएसएम (1923-1993) का शताब्दी समारोह

सौजन्य: पीआईबी, नई दिल्ली।

एडमिरल आरएल परेरा,  परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) सेवा से सम्मानित (1923-1993) के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में, भारतीय नौसेना और सेंट जोसेफ स्कूल (नॉर्थ पॉइंट), दार्जिलिंग ने संयुक्त रूप से 15 मार्च 24 को विद्यालय परिसर में स्मारक कार्यक्रम आयोजित किए। ‘रॉनी पी’ के नाम से लोकप्रिय एडमिरल परेरा, वर्ष 1979 में नौसेना स्टाफ के 9वें प्रमुख बने। वे 1932-37 के बीच सेंट जोसेफ स्कूल के पूर्व छात्र थे। एडमिरल आरएल परेरा की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। 


इस अवसर पर स्कूल में उत्सव मनाया गया और नौसेना मुख्यालय के अधिकारियों की एक टीम ने समारोह में भाग लिया। कमांडर अनुप थॉमस ने एडमिरल परेरा के जीवन और कृतित्व के बारे में जानकारी दी। कमांडर गुरबीर सिंह ने 800 से अधिक छात्रों को भारत के समुद्री इतिहास और नौसेना में रोमांचक कैरियर के अवसरों का विवरण दिया। नौसेना मुख्यालय के अधिकारियों ने छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ भी बातचीत की और भारतीय नौसेना में कैरियर के अवसरों के बारे में उनकी शंकाओं का निवारण किया। 



इस अवसर पर, भारतीय नौसेना ने स्कूल को 2.5 लाख रुपये का चेक देकर एडमिरल आरएल परेरा की स्मृति में ‘रोलिंग स्पोर्ट्स ट्रॉफी’ और छात्रवृत्ति का भी शुभारंभ किया। विजिटिंग अधिकारियों और संकाय सदस्यों ने एडमिरल आरएल परेरा की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य और रेक्टर फादर स्टेनली वर्गीस ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित नौसेना अधिकारियों का अभिनंदन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post