सफलता / उद्भेदन: पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी की हो चुकी मौत, दो अन्य गिरफ्तार
रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।
ज्ञात हो कि 12 मार्च को कल्याणपुर थाना अन्तर्गत जूट मील रोड मुसेपुर में सीएसपी संचालक सह कपड़ा दुकानदार विकाश कुमार झा के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना पर दिनांक 13/14 को पूछ-ताछ हेतु मुक्तापुर निवासी सुरेन्द्र राय के पुत्र कुन्दन कुमार को लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में कुन्दन कुमार ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर सत्यापन के क्रम में कुन्दन कुमार के द्वारा घटना में प्रयुक्त अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया। स्वीकारोक्ति बयान के ही आधार पर सह अभियुक्त चांधरपुर निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र नीतिक कुमार के घर से लुटे गए बैग को बरामद किया गया।
विदित हो कि कांड को लेकर विकाश झा द्वारा दिनांक 13 मार्च को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट-पाट की घटना का आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 63/24 दिनांक 13.03.24 धारा 394 भा० द० वि० दर्ज किया गया।
वहीं स्वीकारोक्ति बयान में कुन्दन कुमार ने बताया गया कि उसके द्वारा गोली विकाश कुमार झा पर फायरिंग करने के क्रम में साथी दीपक कुमार को भी गोली लग गयी। जिसके बाद दीपक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी हैं। मृतक दीपक कुमार की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही मुक्तापुर निवासी सच्चिदानंद राय के पुत्र के रूप में की गई है।
पूरे मामले के विषय में आपको बता दें कि विगत 12 मार्च को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी विकास कुमार झा मुक्तापुर जूट मिल के पास सीएसपी चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह सीएसपी बंद कर बाइक से अपने घर वासुदेवपुर लौट रहा था। इसी दौरान मुक्तापुर मोईन के तरबन्ना के पास सूनसान सड़क पर पूर्व से घात लगाये तीन बदमाशों ने पहले पिस्तौल के बट से मारा। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली सीएसपी संचालक को छूते हुए दूसरी तरफ खड़े अपराधी के पेट में जा लगी। शोर सुनकर लोग जुटे और दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने आरोपी को पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में बुधवार की देर शाम पटना में उसका निधन हो गया।

Post a Comment