भाजपा सरकार ने अरविन्द केजरीवाल पर लगाय गलत आरोप Arvind cm news

 

 अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली भारी बवाल 

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को आज रात गिरफ्तार कर लिया गया है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ आज शाम केजरीवाल के घर पहुंच गई थी। ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है.ईडी के जांच अधिकारी जोगेंद्र सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके घर की भी तलाशी ली जा रही है. इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

वही दिल्ली- विधायक आतिशी का बयान


2 साल की जांच में CBI,ED को कुछ नहीं मिला’

चुनाव की घोषणा हुई केजरीवाल को अरेस्ट किया
दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया- आतिशी
एक पार्टी के खाते को सीज किया गया- आतिशी
‘ED को हथियार बनाकर राजनीति करना छोड़ें’
‘हमारी लड़ाई सड़क से लेकर अदालत तक चलेगी’
गिरफ्तारी के खिलाफ SC में याचिका डाली है- आतिशी.

#Delhi @AamAadmiParty @AtishiAAP


Post a Comment

Previous Post Next Post