हर्ष अभिनंदन: पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में कमी और विधायक महेश्वर हजारी के मंत्री बनने पर हार्दिक स्वागत, आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया

हर्ष अभिनंदन: पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में कमी और विधायक महेश्वर हजारी के मंत्री बनने पर हार्दिक स्वागत, आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में 2 रुपए कमी के निर्णय और विधायक महेश्वर हजारी के मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक स्वागत, आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया है।


भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव देश के 140 करोड़ देशवासियों के हितों की रक्षा में प्रतिबद्ध रहते हैं। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा। साथ ही श्री शर्मा ने स्थानीय विधायक सह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। श्री हजारी के मंत्री बनाए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं हैं। 


पेट्रोल एवं डीजल के कीमतों में कमी और विधायक के मंत्री बनाए जाने पर आभार, स्वागत और शुभकामनाएं देने वालों में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया विजय शर्मा, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर, शिव शंकर ठाकुर, चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, भाजपा उत्तरी मंडल महामंत्री मुन्ना सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया, भाजपा दक्षिणी महामंत्री राजन सिंह, मुकेश मंडल, विधानसभा संयोजक इंद्रमणि सिंह गुड्डू आदि समेत अन्य शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post