दुस्साहस: दरवाजे पर सो रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, छानबीन जारी

दुस्साहस: दरवाजे पर सो रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, छानबीन जारी


रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में दरवाजे पर सो रहे एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार के अहले सुबह की बताई जा रही है। मृतक अधेड़ जितवारपुर चौथ के वार्ड संख्या 17 निवासी हरिश्चन्द्र राय बताये जा रहे हैं। उनके सिर में गोली मारी गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है। 


मृतक के परिजनों के अनुसार वे हमेशा घर के दरवाजे पर ही सोते थे ताकि गाड़ी एवं अन्य संपत्ति की सुरक्षा हो सके। गुरुवार की रात करीब 12 बजे तक सारा कुछ सामान्य था। 12 बजे उनकी बहू ने उन्हें पीने के लिए पानी भी पहुंचाया था। सुबह जब घर के लोग उठे तो उन्हें देर तक सोते हुए देखकर उठाने के लिए पहुंचे। तब महिलाओं ने देखा कि उनके सिर से खून निकला हुआ है। सिर में कनपटी के तरफ गोली लगी हुई थी। इसके बाद घर में हाहाकार मच गया। घर के लोग रोने-पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर आस-पास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। परिजनों की मानें तो एक दो दिन से कुछ युवक घर के पास मंडरा रहे थे। दो दिन पहले अपाचे बाइक से दो युवक उनके दरवाजे पर भी आया था। परिजनों को आशंका है कि उन्हीं बदमाशों ने रात में घटना को अंजाम दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी। 



फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मौके पर मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद पहुंच आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post