महाशिवरात्रि पर मृत्युंजय महादेव प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई कलश यात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई मृत्युंजय महादेव प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा


रिपोर्ट- एस. भारती।

समस्तीपुर: खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में मृत्युंजय धाम के नाम से मृत्युंजय महादेव का स्थापना किया जाना है।बतादें कि महा शिवरात्रि आठ मार्च शुक्रवार को होना है वहीं इस अवसर पर नव निर्मित मंदिर में मृत्युंजय महादेव की प्राण प्रतिष्ठा भी किया जायेगा।इस वास्ते आज सोमवार को कलश यात्रा निकाली गईं।जहां मेडिकल स्टाफ के साथ सैकड़ों की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा पीएचसी खानपुर से निकलकर खानपुर बाजार होते हुए पिरखपुर बूढ़ी गंडक नदी स्थित संगम घाट पहुंची।जहां अपने कलश में पवित्र जल भरकर पुनः पीएचसी मंदिर पहुंचे। पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू हो गई है।वहीं 8 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post