कार्रवाई: संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कार्रवाई: संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओ.पी. के सकरी ग्राम से दोनों थाने की पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में छापेमारी कर थाना कांड संख्या 236/23 के फरार चल रहे प्राथमिक आरोपी वैद्यनाथ मिश्रा के पुत्र अमरेश मिश्रा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को एस आई शेखर सुमन चकमेहसी थाना ले आए जहां से उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि इस आरोपी को लंबे अरसे से पुलिस तलाश कर रही थी। यह कई आरोपों में वांछित था। फिलहाल इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post