अपराध/दुर्घटना: सड़क दुर्घटना व मार-पीट में आधा दर्जन लोग जख्मी
रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मार-पीट की घटना में पांच जख्मी हुए तो वहीं सड़क दुर्घटना में एक जख्मी हुए। ज़ख्मियों का इलाज सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में कराया गया। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी. के. ठाकुर ने दी। सड़क दुर्घटना में जख्मी की पहचान वासुदेवपुर गांव के शिव शंकर दास के 23 वर्षीय पुत्र विलास कुमार दास के रूप में की गई।
वहीं मार-पीट की घटना में जख्मी हुए लोगों की पहचान जितवरिया गांव के राम शंकर गिरी के 54 वर्षीय पुत्र अमरकांत गिरी, अमरकांत गिरी के 28 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गिरी, अभिषेक गिरी की 28 वर्षीय पत्नी शबनम कुमारी, राम शंकर गिरी के 48 वर्षीय पुत्र शिवकांत गिरी व शिवकांत गिरी के 46 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में किया गया है। मार-पीट की घटना के संबंध में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment