किसानों के साथ एक दिवसीय बैठक संपन्न, मक्के की फसल को ठंड से बचाने की दी गई जानकारी
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर ग्राम पंचायत अवस्थित वार्ड 9 में मनोज महतो के दरबार परिसर में पायोनियर और कोर्टेवा कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में किसानों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मक्के की फसल को ठंड से बचाव के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि किसान सही उपचार कर फसल को बचा सकें. साथ ही कोर्टेवा कंपनी के टीएसएम प्रियंका भाटिया व एमडीआर प्रहलाद कुमार ने किसानों को कई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी महीने में ताप में काफी गिरावट आ जाती है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव मक्के की फसल पर पड़ता है और अमूमन हम पाले का लक्षण मक्के की फसल पर देखते हैं, यानी कि पत्तियों का रंग बैगनी व पीला हो जाता है. पाले और कम तापक्रम का असर रबी मक्के की फसल पर कम पड़े. इसके लिए खेतों में हलकी सिंचाई पम्पसेट द्वारा साफ पानी से करें और साथ में एनपीके का पत्तियों पर छिड़काव करें. किसान भाइयों को यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि रबी मक्के की फसल में दाना बनने की प्रक्रिया बाधित होने का मुख्य कारण धनशिश और मोचा निकलने अथवा परागण की क्रिया के समय कम तापक्रम 10 डिग्री C या उस से कम का होना होता है. धनशिश और झंडा निकलते समय हलकी सिंचाई के पश्चात 30 किलोग्राम यूरिया तथा 10 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग करनें से होने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है. वहीं बैठक में उपस्थित किसानों ने कहा कि हमारे लिये यह जानकारी बहुत ही लाभकारी होगी और इससे खेती में काफी फायदा होगा.

إرسال تعليق