मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक लालो कुमार अपने परिवार के भरण पोषण के लिए हिमाचल प्रदेश में मजदूरी किया करता था। जब वह वहां काम करके लौट रहा था तो रास्ते में एक वाहन द्वारा ठोकर लग गया। इसके बाद वह सड़क के किनारे 20 फीट गहरा नाला में जा गिरा। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वहीं रह रहे मृतक के भाई राकेश कुमार व अन्य साथियों द्वारा उसे इलाज कराया जा रहा था। इसके बाद अगले दिन चंडीगढ़ अस्पताल में ही उसका मौत हो गया। पोस्टमार्टम व कागजी प्रक्रिया के बाद शव को वहां से शव वाहन द्वारा लाया जा रहा है।
मृतक लालो कुमार अपने परिवार के चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में उसके पिता श्याम कुमार महतो, माता मीरा देवी, भाई संजीव कुमार, सोनू कुमार, शादीशुदा बहन पूजा कुमारी एवं उनके रिश्तेदार सहित गांव के लोग काफी शोक में डूबे हुए हैं। मृतक के बारे में बताया जाता है कि पिछले दिनों उसकी शादी भी एक गांव में तय हो गया था।इसी माह वह जीविकोपार्जन के लिए हिमाचल गया था। लेकिन शादी से पहले वह अपनी जान गंवा बैठा।

إرسال تعليق