BREAKING NEWS: समस्तीपुर में फोरलेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मधुबनी के जूनियर इंजीनियर की डंपर से कुचलकर मौत


समस्तीपुर: फोरलेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक जूनियर इंजीनियर की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट के समीप हुई है. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के जगतपुर हसनपुर वार्ड छह निवासी अब्दुल वहीद के 22 वर्षीय पुत्र नईमुद्दीन के रूप में हुई है. वे मेघा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन में जूनियर इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत थे. घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार को उक्त कंपनी के द्वारा जिले से गुजरने वाली फोरलेन प्रोजेक्ट पर काम कराया जा रहा था. पूसा के बिरौली में मिट्टी कटाई का काम चल रहा था. बताया जाता है कि कार्यस्थल पर डंपर का चालक गाड़ी को बैक करते समय पीछे खड़े जेई को देख नहीं सका. जब तक आसपास खड़े मजदूरों ने शोर मचाया तबतक जेई डंफर की चपेट में आ गये थे. घटना के बाद कंपनी केसमस्तीपुर में फोरलेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर की डंपर से कुचलकर मौतअन्य कर्मी उसे जख्मी हालत में लेकर एंबुलेंस से आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

Post a Comment

أحدث أقدم