मंजू देवी हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा मुरादपुर गांव में सोमवार को हुई मंजू देवी हत्याकांड खुलासा करते हुए 24 घंटे के अंदर इस कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी गणपत कुंवर को मृतक मंजू देवी नशापान करने को लेकर डांटती – फटकारती रहती थी। इसी को लेकर आरोपी उससे नाराज रहता था। इसी क्रम में रविवार की रात्रि में आरोपी ने महिला को किसी बहाने मोबाइल पर फोन कर बुलाया और फिर तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पूरे मामला का खुलासा करते हुए देखिए क्या कुछ कहा एएसपी संजय कुमार पांडे ने- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर 👇
https://youtu.be/v3ClZq_VsDA?si=NHFpIjObBSydNb_t
पुलिस के मुताबिक तकनीकी अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड के सुराग पुलिस के हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया। गिरफ्तार आरोपी गणपत कुंवर ने पूछताछ में इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह नशापान करके मृतिका मंजू देवी के घर में स्थित दुकान पर जाता था, तो मंजू देवी उसके साथ गाली – गलौज करती थी। इसी बात को लेकर आरोपी उससे नाराज रहता था। इसी क्रम में रविवार की रात्रि में आरोपी ने महिला को किसी बहाने मोबाइल पर फोन कर बुलाया और मृतिका के घर से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर धारदार पंघड़िया से मंजू देवी का गला काटकर हत्या कर दिया। आज इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर सराहनीय काम किया है। इस मामले का उद्द्भेदन में सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सिम्पी कुमारी, एएसआई प्रिंस प्रशांत और सरायरंजन थाना सशस्त्र बल के जवान ने किया। एएसपी ने जांच टीम में शामिल सभी लोगों की तारीफ की।

.gif)
إرسال تعليق