3 मार्च को महागठबंधन के पटना जन विश्वास महारैली में भाकपा माले पूरी ताकत से भाग लेगी : धीरेंद्र झा
रिपोर्ट- एस. भारती।
समस्तीपुर : भाकपा माले जिला कमिटी ने 3 मार्च को पटना में आहूत महागठबंधन के जन विश्वास महारैली में जिले से हजारों लोगों के भाग लेने का आह्वान किया। रैली की सफलता के लिए गांव, टोला, पंचायत स्तरीय जीबी बैठक करने, जीप प्रचार जत्था निकालने, जनसंपर्क अभियान चलाने, पर्चा वितरण करने, पोस्टरिंग, फेसटून आदि लगाने, 29 फरवरी तक पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम चलाने, 25 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने समेत कई अन्य सांगठनिक, राजनीतिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय शुक्रवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय के बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड धीरेंद्र झा उपस्थित रहे। वहीं केंद्रीय कमिटी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश, जिला कमिटी सदस्य सत्यनारायण महतो, जीबछ पासवान, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, राज कुमार चौधरी, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, अमित कुमार, बंदना सिंह, फिरोजा बेगम, फूलबाबू सिंह, अनील चौधरी, रौशन कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, संजीत कुमार, रामचंद्र पासवान, जयंत कुमार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह आदि अपने - अपने विचार व्यक्त किये।
धीरेंद्र झा ने कहा कि इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा सरकार की फजीहत हुई है। भाजपा में जाते ही भ्रष्ट नेता धूल कर सफेद हो जाते हैं। जब भाजपा को राम पर इतना ही भरोसा है तो पलटू राम को एनडीए में शामिल करने की क्या जरूरत थी। सच्चाई है कि भाजपा एकीकृत इंडिया गठबंधन से डरी हुई है। लोकसभा चुनाव में उसका 4 सौ पार का नारा सिर्फ जुमला है। भाजपा लोकसभा में चारों खाने चित हो जाएगी।

.gif)
Post a Comment