प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हादसे के कारण कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया

 Prime Minister's Office

‘पीएमएनआरएफ’ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की


साभार: पीआईबी, नई दिल्ली।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हादसे के कारण कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।


प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को ‘पीएमएनआरएफ’ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।



प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘X’ पर पोस्ट किया:


‘मुझे विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हादसा होने के बारे में पता चला, जो‍ कि काफी दुखद समाचार है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं उन लोगों के प्रियजनों के साथ हैं जिनका दुखद निधन हो गया है। मैं इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम @नरेन्द्र मोदी’ 

Post a Comment

Previous Post Next Post