कार्रवाई: अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद


रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।

 

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत नगर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय रोड मगरदही में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल व एक गोली बरामद की है। अपराधियों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के जायजपट्टी वार्ड नंबर 10 के पप्पू सिंह के पुत्र बादल कुमार एवं बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली वार्ड नंबर नौ के अभिमन्यु सिंह के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ईवीआर 112 की पुलिस व हॉक्स टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। 



वहीं एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के के पास से पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन गोली व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post