कार्रवाई: अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।


समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जगहों से पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चकमेहसी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव से मारपीट मामले के आरोपी रामानंद खां के पुत्र विनीत कुमार व स्व. महेश्वर खां के पुत्र चंद्रभूषण शर्मा और रामानंद खां को गिरफ्तार किया।



वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी थाना क्षेत्र से मारपीट मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र के महेशपुर निवासी अजय पंडित के पुत्र अंशु कुमार और शंकरपुर निवासी श्याम बाबू राय के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post