मुस्कान: दो अग्नि पीड़ितों को आपदा से चेक मिलने पर पीड़ितों ने ली राहत की सांस

दो अग्नि पीड़ितों को आपदा से चेक मिलने पर पीड़ितों ने ली राहत की सांस


रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अजना पंचायत के मंजिल मुबारक गांव में 4 दिन पूर्व अचानक आग लगने से दो मजदूर के घर जलकर राख हो गए थे। अंचल पदाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर हल्का कर्मचारी कंचन कुमार व प्रभारी अंचल निरीक्षक ऋषि कुमार राकेश के स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन के बाद मंगलवार की शाम में वार्ड 12 निवासी दो लाभार्थियों स्व. मोहम्मद समसुल हक के पुत्रों गुलाम जिलानी और गुलाम अफजल को 11-11 हजार का चेक दिया गया। चेक मिलते ही दोनों अग्नि पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। इसको लेकर थाने में पीड़ित ने सनहा भी दर्ज कराया था। मौके पर अंचल नाजिर रणधीर कुमार राम मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post