संत शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।
रिपोर्ट- डी.एन.एन डेस्क।
समस्तीपुर: आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय लोजपा के नगर कार्यालय रामबाबू चौक पर संत शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। समाज को हमेशा समतामूलक बनाने का स्वप्न देखने वाले ऐसे महापुरुष जिनका सामाजिक समानता, बंधुता, वैचारिक सम्मान एवं हर वर्ग के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
"मन चंगा तो कठौती में गंगा" जैसे कई अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में योगदान देने वाले महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान, नगर उपाध्यक्ष रवि कुमार झा, राहुल कुमार, विजय कुमार दास, सरवन कुमार राम, संतोष कुमार राम, सूरज राय, दीपक दास, रोशन कुमार, सोनी सिंह एवं राकेश सिंह सहित आदि कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।

.gif)
إرسال تعليق