कल्याणपुर के बघला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

कल्याणपुर के बघला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन


समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बघला खेल मैदान में आयोजित युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्र संख्या दो के जिला पार्षद सदस्य नबीता कुमारी ने विधिवत फीता काटकर किया। 


वहीं पहला मुकाबला ढ़ोली की टीम ने सोरमार की टीम को 55 रन से हराकर जीत हासिल की। पहले टॉस जीतकर ढ़ोली की टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 14 ओवरों में ढ़ोली की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। वहीं सोरमार की टीम निर्धारित ओवरों में सभी विकेट गंवाने के बाद मात्र 123 रन ही बना सकी। वहीं पर ढ़ोली टीम के टिंकू कुमार को 10 छक्के और तीन चौके के लिए मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post