प्रणाम पूर्णिया यात्रा के 19 वें दिन सर्द रातों और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों का प्यार, जज्बा और समर्थन देखकर भावुक हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
पूर्णिया: "प्रणाम पूर्णिया यात्रा" के 19वें दिन पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कसबा प्रखंड में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सर्द रातों और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों का प्यार, जज्बा और पूर्णिया में बदलाव के लिए समर्थन देखकर भावुक हो गए । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इस मिट्टी में जन्म लिया और यहां के आशीर्वाद और प्यार से पला-बढ़ा, इसलिए मुझे यहां की स्थिति देखकर पीड़ा होती है। पूर्णिया की जनता ने मुझे कभी नहीं छोड़ा, भले मुझे राजनीतिक कारणों से पूर्णिया से जाना पड़ा। लेकिन आज बात राजनीति की नहीं है आज बात है आपके भविष्य की, पूर्णिया लोकसभा की जनता के भविष्य की और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह विश्वास दिलाते हैं और प्रण करते हैं कि पूर्णिया का बेटा इस बार पूर्णिया की जनता के लिए उनके हक और अधिकार के लिए लड़ेगा और उसे लेकर ही दम लेगा।

Post a Comment