पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल कैंपस के समीप मिला बम, मचा हड़कंप

पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस के पास बम मिलने से फैली सनसनी।

सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय सुल्तानगंज थाने की पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम।

बम स्क्वॉड की टीम द्वारा बम को कब्जे में ले डिफ्यूज करने की चल रही तैयारी।



पटना: एक बार फिर पटना विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कि विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस के पास बम मिलने से सनसनी फैल गई है।



बम की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय सुल्तानगंज थाने की पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। फिलहाल बम स्क्वॉड की टीम ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे डिफ्यूज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आखिरकार किन लोगों ने यहां पर बम छुपाया है और इसका मकसद क्या था?



दरअसल, अगामी दिनों में होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के आदेश के आलोक में पटना के तमाम निजी और सरकारी हॉस्टलों में पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिसके दरम्यान तलाशी में बम मिलने की सूचना मिल रही है। बताते चले की सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस ने कमर कस ली है।



मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में सरस्वती पूजा को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजामों को लेकर संबंधी थानाध्यक्षों के साथ बैठक चल रही है। थानास्तर पर शांति समिति की बैठक कर सभी पूजा समितियों के सदस्यों को खास दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। हॉस्टलों में अनावश्यक रहने वाले असामाजिक तत्वों और अवैध कब्जा कर रहने वाले छात्रों को ढ़ूंढ़ने की कवायद जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में किया जा रहा है। वहीं मूर्ति स्थापना और विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post