मनरेगा में भारी लूट, गड्ढे की घास छिलकर रास्ता मरम्मती के नाम पर लूट जारी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया!

 


रिपोर्ट- ए एन प्रसाद। 

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत दलसिंगसराय प्रखंड के मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मनमानी एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आ रहा है। जहां मनरेगा द्वारा मरम्मती कार्य के नाम पर गढ्ढ़े की घास छिलाई कर सरकारी राशि का लूट किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत योजना संख्या ic20520960 वार्ड संख्या 02 और योजना संख्या ic20518510 वार्ड संख्या 12 में रोजगार के नाम पर लूट किया जा रहा है। इस संबंध में पंचायत के रोजगार सेवक से दूरभाष के माध्यम से योजना बोर्ड एवं योजना में गड़बड़ी के संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, पंरतु रोजगार सेवक द्वारा किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया गया।


इससे स्पष्ट होता है कि मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा दबंगई तरीके से योजना के नाम पर लूट किया जा रहा है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पुरे मामले में खामोश है। आखिर इस पूरे मामले में कौन है दोषी मनरेगा विभाग या स्थानीय जनप्रतिनिधि ?


Post a Comment

Previous Post Next Post