अभिभावकों ने इस अवसर का जमकर लाभ उठाया और सैकड़ो बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में सरस्वती पूजा के दिन हुआ
रिपोर्ट- निजी संवाददाता ।
सातनपुर एन एच 28 के किनारे, पीर स्थान के निकट अवस्थित सैनफोर्ट सेंट्रल स्कूल के परिसर में भव्य देवी सरस्वती माता का पूजन किया गया। इस अवसर पर नामांकन पर विशेष छूट दिया गया था। इन इलाकों के अभिभावकों ने इस अवसर का लाभ उठाया और सैकड़ो बच्चे का नामांकन इस विद्यालय में सरस्वती पूजा के दिन हुआ। वहीं विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर आदित्य प्रकाश ने कहा कि हम बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षण देने के लिए कटिबद्ध हैं और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रभाश चंद्र चौधरी, महाविद्यालय के शिक्षकगण अनन्या कुमारी, पुनीता कुमारी, केशव कुमार, रीता कुमारी सहित गांव के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के विद्यालयों का अभाव इधर आसपास में था और यह विद्यालय जब से खुला है उस दिन से काफी हर्ष का माहौल है कि बच्चे कम शुल्क में बाहर जैसी व्यवस्थाओं के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

.gif)
Post a Comment