समस्तीपुर: सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर में ब्रिज कोर्स सेन्टर का उद्घाटन

रिपोर्ट- एस. भारती।

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और क्राई - चाइल्ड राइट्स एंड यू कोलकाता के संयुक्त प्रयास से सरायरंजन प्रखंड के नौआचक मुसहर टोली में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को स्कूल में नियमित रूप से पढ़ने हेतू उत्प्रेरित करनें के लिए ब्रिज कोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया।‌ इस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय सरपंच मोहम्मद अनवारुल हक़ नें किया। अपने सम्बोधन में सरपंच ने बच्चों एवं उनके माता-पिता से अनुरोध किया कि साफ-सफाई के साथ-साथ नियमित पढ़ाई-लिखाई करना चाहिए और नियमित रूप से विद्यालय जरुर जाइए। नशा सेवन, बाल श्रम और बाल विवाह से बच्चों का जीवन प्रभावित होता है। स्थानीय समाजसेवी जयराम सहनी नें कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा दो साल पहले से हीं इस तरह का प्रयास किया जा रहा, ताकि बच्चों के जीवन पर बुड़ा असर न पड़े। हम संस्था द्वारा संचालित वंचित - उपेक्षित समाज के बच्चों के इस शिक्षा केन्द्र को हम ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिलेगा। हमारी अपेक्षा हैं कि यह सेंटर के माध्यम से समुदाय के बच्चों का जीवन में नई उर्जा का संचार हो। 


मौके पर शिक्षा केन्द्र के सम्मानित शिक्षक समाजसेवी राजकुमार पासवान, वसंत सादा, योगेन्द्र सादा, रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी आदि उपस्थित रहे। शिक्षक राजकुमार पासवान नें कहा कि यह सेंटर विद्यालय समय से पहले अथवा बाद में चलाया जाएगा एवं नन्हे-नन्हे बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। रामप्रीत चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

أحدث أقدم