समस्तीपुर: पूसा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला का समापन

समस्तीपुर: पूसा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला का समापन


रिपोर्ट- एस. भारती।


समस्तीपुर: जिले के पूसा स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला का आज समापन हो गया। मेले के समापन समारोह में बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रोफेसर डी. सी. राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों ने मेले में लगी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पी. एस. पांडेय भी मौजूद रहे। इस तीन दिवसीय किसान मेले में बिहार सहित नौ राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया। मेले में विश्वविद्यालय के अलावा कृषि क्षेत्र से जुड़े 180 स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसका किसानों ने भरपूर लाभ लिया। मेले में आने वाली किसान इस मेले से काफी संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि इस मेले में आकर उन्हें खेती के नए तकनीक और बीजों के नए प्रभेद की जानकारी मिली है। विस्तृत खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇


https://youtu.be/efbAAsMus8c?si=NhbyjNsF1C50FVvj



Post a Comment

أحدث أقدم