समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क एस एच 50 पर अवस्थित मुक्तापुर रेलवे फाटक पर भयंकर जाम से मुक्ति के लिए ओवर ब्रिज की मांग को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के विरोध में प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस क्रम में ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। इस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह मुक्तापुर गुमती है जहां कि पूल नहीं होने के कारण यहाँ पर प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि हम लोग यहां इसलिए हैं कि यहाँ जो जाम का समस्या आप देख रहे हैं यह प्रतिदिन की समस्या है जो कि बड़ी गम्भीर समस्या है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि ऐसे ही समस्तीपुर में हमारे लिए कोई संसाधन की व्यवस्था नहीं है। आम गरीब गुरबा हॉस्पिटल जाते हैं, जिनको तुरंत डीएमसीएच रेफर किया जाता है और डीएमसीएच जाने के क्रम में इसी गुमती पर आकर के वो दम तोड़ देते हैं क्योंकि यहाँ घंटों घंटा जाम रहता है। तो आखिर हमारे माननीय सांसद प्रिंस राज कर क्या रहे हैं? उनसे पूर्व भी कई सांसद बने उन्होंने भी कुछ नहीं किया। हम लोग विश्वास के साथ प्रतिनिधियों को चुनकर लाते हैं कि वो आए तो हम आम लोगों को आम समस्या से निजात दिलायेंगे, लेकिन यह समस्या इतना गंभीर भयानक है कि इसको हमें कहने का जरूरत नहीं है। सांसद खुद इस समस्या के विषय में अवगत हैं और इस पर उन्हें बढ़ चढ़कर के पहल करना चाहिए। सभी नेता आश्वासन देते हैं। विश्वास तो हमको करना ही होगा किसी न किसी पर, उसी विश्वास के साथ हम लोग वोटिंग करते हैं। लेकिन यह कहां पता होता है कि ये भी जाएंगे तो वही काम करेंगे 'ढ़ाक के तीन पात'। तो आज हम लोगों ने तय कर लिया है कि जब तक यहां आरओबी का निर्माण नहीं होगा, हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे।
समस्तीपुर के मुक्तापुर में भयंकर जाम से मुक्ति के लिए रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर सांसद का पुतला दहन
Jageshwar News
0

Post a Comment