समस्तीपुर: समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क एस एच 50 के किनारे अवस्थित सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में मौसम का मिजाज बदलते ही मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी. के. ठाकुर ने ओ पी डी में तीन चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति किया। नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, डॉ सविता मिश्रा, डॉ हैदर निर्धारित समय से अधिक देर तक मरीजों की चिकित्सा में लगे रहते हैं। सोमवार को ओ पी डी के निर्धारित समय के बावजूद भी दर्जनों की संख्या में मरीज खड़े थे।
चिकित्सकों ने बताया कि 175 मरीजों को देखकर दवा मुहैया कराई गई। किसी भी मरीज को निराश नहीं लौटने दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चिकित्सकों के कार्य को देखा जाता है। वहीं स्थानीय नेताओं और मरीजों ने सामुदायिक अस्पताल की व्यवस्था काफी सराहनीय चलने की बात कही। कम चिकित्सक रहने के बावजूद भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देख-रेख में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ है। मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित अस्पताल को लेकर सड़क दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाओं के लिए भी समुचित व्यवस्था है जहां कि मरीज भी सामुदायिक अस्पताल से निराश नहीं लौटते।


Post a Comment