समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर एक पुराने मामले में फरार चल रहे 3 वारंटियों को थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान दौलतपुर गांव निवासी स्व. रामावतार राय के पुत्र रतन राय, सतन राय और सुरेंद्र राय के रूप में किया गया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त एक मामले में आरोपी थे। उन सब पर न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Kalyanpur: पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jageshwar News
0
Post a Comment