समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा वार्ड 7 में एक अधेड़ को तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के पश्चात तुरंत परिजनों व ग्रामीणों द्वारा जख्मी अधेड़ को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में अधेड़ की मौत हो गई। मृतक अधेड़ की पहचान स्वर्गीय भेषधारी यादव के 55 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार घटना शनिवार की रात्रि करीब 8:15 बजे की बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने दरवाजे के सामने लघुशंका कर रहे थे कि इसी क्रम में तेज रफ्तार में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में युवकों ने ठोकर मार दिया।
ग्रामीणों ने दोनों युवकों और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में दबोच लिया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में धूत थे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पीड़ीत पक्ष से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन उपरांत अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इलाके में सोक की लहर फैली हुई है।

إرسال تعليق