समस्तीपुर: नयानगर क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ

हसनपुर में नयानगर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ



एमएलसी तरूण कुमार एवं हसनपुर पूर्व प्रमुख सुभाषचन्द्र यादव पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार पप्पु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ



समस्तीपुर: जिला अंतर्गत हसनपुर प्रखण्ड के नयानगर खेल मैदान में बृहस्पतिवार को नयानगर क्रिकेट क्लब सीजन 2 का शुभारंभ मुख्य अतिथि समस्तीपुर एमएलसी डॉ तरुण कुमार, हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सह हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव एवं बिहार के मशहूर किसान सह नयानगर के पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार पप्पू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खराज बनाम हसनपुर के बीच खेला गया। जिसमें खराज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाकर 151 का लक्ष्य हसनपुर के टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हसनपुर की टीम 154 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। मैन ऑफ द मैच संजीत संगम को घोषित किया गया।


मौके पर जिला परिषद् 47 के प्रतिनिधि सिकन्दर आलम, मुखिया कन्हैया सिंह, राजीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सन्नी सिंह, सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया जय प्रकाश राय, श्याम सुन्दर पासवान, उपमुखिया नरेश दास, सौरभ पंत, मुरली मिश्रा, सौरभ शेखर, राजेश सिंह, बब्लू सिंह, मुकेंद्र सिंह, मोहन कुमार, प्रीतम कुमार, हरिओम सिंह, रंजीत दास, बब्लू ठाकुर समेत खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों उपस्थित थें।



Post a Comment

Previous Post Next Post