चोरी की बाईक के साथ चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बजाज सीटी 100 बाईक पर सवार एक युवक को एसआई शेखर सुमन गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परणा के समीप रात्रि गश्ती के समय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक बजाज सीटी 100 बाईक पर सवार था। जांचोंपरांत पाया गया कि बरामद बाईक चोरी की है। वहीं गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लक्षरामपुर गांव के निरंजन ठाकुर के पुत्र रोहन कुमार के रूप में किया गया है। गिरफ्तार किए गए चोर को बाईक चोरी के आरोप में जेल भेजा दिया गया है।

Post a Comment