अंचलाधिकारी के साथ राजस्व कर्मचारियों की बैठक आयोजित
रिपोर्ट- डी.एन.एन. डेस्क।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर अंचल पदाधिकारी प्रकोष्ठ में अंचलाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में अंचल क्षेत्र के हल्का में कार्यरत कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित हल्का कर्मचारियों को आलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन वंचित पंचायत में अविलंब स्थल का चयन कर प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करें और इसे अति आवश्यक समझें। दूसरा राजस्व उगाही में तेजी लाएं। बैठक में अंचल क्षेत्र के सभी हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।

إرسال تعليق