लोकसभा निर्वाचन 2024: थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित
रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना परिसर में सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी समेत 31 पंचायतों के सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ क्रिटिकल मतदान भेदता मानचित्र संबंधित बूथ वार समीक्षा की गई। वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी में चेतन कुमार, राजू कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, विक्की कुमार, प्रकाश गुप्ता, आनंद कुमार, अर्जुन कुमार, नवीन कुमार, कनिष्क कुमार, रोहित कुमार, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने एक-एक कर सेक्टर पदाधिकारी से अलग-अलग पूछताछ करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 245 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन हो चुका है।


إرسال تعليق