लोकसभा चुनाव 2024: मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत, वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तैयारियां शुरू
रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव का पर्व लोकसभा चुनाव 2024 मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आकर्षक वॉलपेपर लगाया गया। इसका मुख्य थीम "मेरा पहला वोट, देश के लिए", "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम", "युवा वोटर देश की शान, जागो उठो करो मतदान" रहा। इस आकर्षक वॉलपेपर को और आकर्षित बनाने के लिए इसे फूलों से सजाया गया था।
ताकि पर्व में लोग जिस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ भाग लेते हैं हमारे सभी मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में उसी उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ भाग ले। खास तौर पर युवा मतदाता समस्तीपुर प्रखंड में इसके बहुत ही आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। युवा मतदाता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पे अपने फोटो शेयर कर रहे हैं। व्हाट्सएप, फेस बुक आदि पर अपने वाल पेपर पे ऐसे फोटो लगा कर "चुनाव लोकतंत्र का पर्व" की तैयारी में अपनी भूमिका को लेकर उत्साह दिखाते नज़र आ रहे है।

Post a Comment