भ्रष्टाचार विरोध: दाखिल-खारिज व जमाबंदी रसीद कटवाने में भ्रष्टाचार को लेकर बैठक

भ्रष्टाचार विरोध: दाखिल-खारिज व जमाबंदी रसीद कटवाने में भ्रष्टाचार को लेकर बैठक

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: अखिल भारतीय किसान महासभा की वारिसनगर इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर राय के अध्यक्षता में तथा सुनील कुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुई। पर्यवेक्षक के रूप मे भाकपा माले प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान एवं मुख्य अतिथि ललन कुमार अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव उपस्थित हुए।

इसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया की दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार एवं जमाबंदी रसीद कटवाने मे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 16 मार्च को सीओ का पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही इसी मुद्दे पर जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी के समक्ष 18 मार्च को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस बैठक में जिला सचिव ललन कुमार, रामचंद्र पासवान, नंदकिशोर राय, राम विनोद राय, प्रमोद मंडल, राम कृपाल महतो आदि थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post