जांच पड़ताल: लक्ष्य प्रामाणीकरण को लेकर पहुंची स्टेट टीम द्वारा अस्पताल निरीक्षण

जांच पड़ताल: लक्ष्य प्रामाणीकरण को लेकर पहुंची स्टेट टीम द्वारा अस्पताल निरीक्षण

टीम के द्वारा प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर व एसएनसीयू का किया गया निरीक्षण



रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल का लक्ष्य प्रामाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय स्टेट टीम के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर व एसएनसीयू का निरीक्षण किया गया। जांच टीम के सदस्यों में यूनिसेफ के डॉ. जगजीत सिंह एवं एनआईपीएल के डॉ. मनीष कुमार शामिल हैं। दोनों सदस्यों के द्वारा अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में डॉक्टरों की टीम से भी जानकारी ली गई।

आपको बता दें कि लक्ष्य योजना के तहत चयनित अस्पताल का तीन स्तर पर रैंकिग का प्रावधान है। राज्यस्तरीय टीम अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। इसके बाद केंद्रीय टीम जांच करने आएगी। जांच के बाद अच्छी रैंकिंग आने पर सदर अस्पताल को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बता दें कि अस्पताल के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर को लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के अनुरूप विकसित किया गया है।


वहीं जांच टीम द्वारा बताया गया कि अस्पताल की गुणवत्ता का मूल्यांकन आधारभूत संरचना, साफ-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर संसाधनों की उपलब्धता, ऑपरेशन थिएटर, मरीजों का अनुभव के आधार पर किया जाएगा। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, अस्पताल प्रबंधक डॉ. विश्वजीत रामानंद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। जांच टीम के द्वारा शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post